नेशनल हाईवे में धू-धू कर जली कार, लोगों ने 4 युवकों को बाहर निकाल बचाई जान(Video)

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 11:29 AM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रोहतक जिले के इस्माइला गांव के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गई। समय रहते लोगों ने कार सवार 4 युवकों को बाहर निकाल लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। युवकों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया। वहीं सांपला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया अौर कार्रवाई शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार 4 युवक कार में सवार होकर दिल्ली से रोहतक की अौर जा रहे थे। जैसे ही वे इस्माइला गांव के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। वहां मौजूद लोगों ने जल्दी से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। जैसे ही युवक बाहर निकले गाड़ी में आग लगने से वह जल गई।

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक नशे में थे अौर गाड़ी में सीएनजी की किट लगी हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को रोड से हटाकर कार्रवाई शुरू कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static