फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज, कर्ण देव कम्बोज ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 06:04 PM (IST)

करनाल(कमल मिड्ढा): हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष खेल महाकुंभ के अंतर्गत करनाल के कर्ण स्टेडियम में पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कम्बोज ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया अौर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। करनाल में 5 दिनों तक प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता चलेगी। पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची। जिसमें लड़कें अौर लड़कियों दोनों की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता करनाल के अलग-अलग मैदानों में चलेंगी। 
PunjabKesari
वहीं मीडिया से बातचीत में मंत्री कर्ण देव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों में उनको आगे बढ़ने के लिए खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। सरकार का मकसद है कि प्रदेश के खिलाड़ी बढ़ चढ़कर खेलों में भाग लें। इससे प्रदेश का युवा नशे की तरफ भी नहीं बढ़ेगा और खेलों में भाग लेकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगा। मंत्री कर्ण देव ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं और सभी जिलों के अंदर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए के स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को मैडल जितने के लायक बनाया जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static