4 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, 12 लूट की वारदातों का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 01:32 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज):जगह-जगह हो रही लूट की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। जिसके चलते अपराध जांच शाखा की टीम लुटेरों की तलाश में थी। देर रात जब पुलिस की टीम सादी वर्दी में सांपला क्षेत्र में थी तो लूट के इरादे से 5 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। लेकिन पुलिस ने 5 से 4 बदमाशों को काबू कर लिया, जबकि 1 बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 
PunjabKesari
जिला पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने बताया कि आरोपियों की पहचान  मोहित झज्जर जिले के जाखोदा, टोनी, आकाश व मनोज भिवानी जिले के गांव कलिंगा के रहने वाले है। जिनके पास से 1 राइफल, 2 खिलौना पिस्तौल, 1 लोहे की रॉड व एक लूटी हुई कार भी बरामद की है। इनसे पूछताछ में 12 लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है और पहले भी इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पूछताछ जारी है और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static