10वीं के परीक्षा परिणाम में गुड़गांव16वें नंबर पर

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 03:03 PM (IST)

गुड़गांव :  देशभर में अपनी पहचान बनाने वाला गुड़गांव बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम में अन्य जिलों की अपेक्षा पिछड़ता जा रहा है। जहां 12वीं कक्षा के परिणाम ने गुड़गांव का 20वां स्थान रहा था, वहीं सोमवार को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मेें 43.68 प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में 16वें स्थान पर रहा है। जबकि सत्र 2016-17 के 10वीं परीक्षा परिणाम में 51.71 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर था। बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों को देकर गुडग़ांव जिला के स्कूलों में शिक्षा स्तर का पता चल रहा है। गुड़गांव जिला में 10वीं कक्षा के परिणाम के आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल 13632 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 5955 परीक्षार्थी पास हुए। 745 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई जबकि 6932 परीक्षार्थी पास नहीं हो सके। 10वीं कक्षा में झज्जर जिला 65.47 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर और फरीदाबाद जिला 38.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश का फिसड्डी जिला साबित हुआ।

सोमवार को घोषित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में झज्जर जिला 65.47 प्रतिशत के साथ पहले, महेंद्रगढ़ 64.71 प्रतिशत के साथ दूसरे, 61.94 प्रतिशत के साथ सोनीपत तीसरे, 61.09 प्रतिशत के साथ रेवाड़ी चौथे, 59.89 प्रतिशत के साथ भिवानी पांचवें, 54.29 प्रतिशत के साथ हिसार छठे, 51.90 प्रतिशत के साथ फतेहाबाद सातवें, 51.09 प्रतिशत के साथ रोहतक आठवें, 50.42 प्रतिशत के साथ सिरसा नौवें, 50.29 प्रतिशत के साथ जींद 10वें, 49.15 प्रतिशत के साथ पानीपत 11वें, 48.78 प्रतिशत के साथ पलवल 12वें, 46.24 प्रतिशत के साथ कुरुक्षेत्र 13वें, 45.91 प्रतिशत के साथ कैथल 14वें, 45.81 प्रतिशत के साथ पंचकूला 15वें, 43.68 प्रतिशत के साथ गुडग़ांव 16वें, 43.63 प्रतिशत के साथ मेवात 17वें, 41.35 प्रतिशत के साथ करनाल 18वें, 40.73 प्रतिशत के साथ अंबाला 19वें, 38.83 प्रतिशत के साथ यमुनानगर 20वें और 38.80 प्रतिशत के साथ फरीदाबाद जिला 21वें स्थान पर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static