साधुअों को नपुंसक बनाने का मामला: राम रहीम ने लगाई चार्जशीट की कॉपी के लिए अर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 01:39 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): साध्वियों से यौन शोषण मामले में सजा काट रहे राम रहीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। राम रहीम अौर अन्य दो लोगों पर 400 साधुअों को नपुंसक बनाने के मामले में आज सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां राम रहीम और डॉ मोहिंद्र इंसा के वकील ने चार्जशीट की कॉपी के लिए अर्जी लगाई। मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी। गुरमीत राम रहीम और डॉ मोहिंद्र इंसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। आज तीसरा आरोपी डॉ पंकज गर्ग भी कोर्ट में पेश हुआ। जबकि पंकज गर्ग को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। पिछली सुनवाई में सीबीआई कोर्ट ने नपुंसक मामले को लेकर पंकज गर्ग को पेश होने के लिए सम्मन व वारंट जारी किए थे।  

उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद के कस्बा टोहाना के रहने वाले हंसराज चौहान, जो डेरा सच्चा सौदा में बतौर साधु रहा लेकिन उसने 17 जुलाई 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख पर डेरे के 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया। चौहान ने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती थी और भगवान के दर्शन होने की बात कही जाती थी। चौहान ने कोर्ट में 166 साधुओं का नाम समेत विवरण भी प्रस्तुत किया था। याचिका में यह भी बताया था कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आरोपी निर्मल और कुलदीप भी डेरा सच्चा सौदा के नपुंसक साधु हैं। जेल में बंद डेरा के साधुओं ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नपुंसक हैं लेकिन वे अपनी मर्जी से बने हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static