साढ़े 4 लाख परीक्षार्थी देंगे HTET, बिना रंगीन एडमिट कार्ड नहीं होगी एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 12:04 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):23 व 24 दिसम्बर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने-अपने अनुक्रमांक बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 4,45,966 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे जिनमें 3,12,406 महिला परीक्षार्थी तथा 1,33,560 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं। डा. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा के आरम्भ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। 

प्रिंट रंगीन फोटो  के साथ लाएं    
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना आवश्यक है। प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की केंद्र प्रति पर रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर केंद्र पर जमा करवाना आवश्यक है। परीक्षार्थी द्वारा आवेदन पत्र (कन्फर्मेशन पेज) की प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा करवानी आवश्यक है, कन्फर्मेशन पेज पर परीक्षार्थी द्वारा पर्यवेक्षक की उपस्थिति में अंगूठे का निशान लगाया जाना है।
PunjabKesari
असमर्थ परीक्षार्थी केंद्र अधीक्षक को सौंपें पत्र
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि नेत्रहीन, अशक्त परीक्षार्थी जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक का सहयोग लेना चाहते हैं, वे परीक्षार्थी व लेखक संयुक्त रूप में घोषणा पत्र संख्या एस.पी.एल.-1 तथा जो परीक्षार्थी केवल अतिरिक्त समय की अनुमति चाहते हैं, वे परीक्षार्थी घोषणा पत्र संख्या एस.पी.एल.-2 पूर्ण रूप से भरकर केंद्र अधीक्षक को सौंपेंगे। दोनों घोषणा पत्र केंद्र अधीक्षक के पास व बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मैडीकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने पर इस सम्बन्ध में कोई प्रार्थना पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा अपना मूल आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को किसी भी अवस्था में केंद्र परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अलग से डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। सभी परीक्षार्थी समय से अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट बोर्ड की वैबसाइट से प्राप्त कर लें। परीक्षा केंद्र पर घड़ी, मोबाइल, पर्स तथा किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण लेकर जाना वर्जित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static