कुश्ती के महाकुंभ में खिलाड़ियों पर धनवर्षा करेगी हरियाणा सरकार:विज

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 09:22 AM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत):अंबाला छावनी में शुरू हुए कुश्ती के महाकुंभ में इस बार कुश्ती ही नहीं बल्कि अन्य खेलों के खिलाड़ियों पर भी हरियाणा सरकार धनवर्षा करने जा रही है। अंबाला में जारी भारत केसरी दंगल के दौरान मुकाबले देखने पहुंचे हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने इस बात का ऐलान करते हुए बताया कि इस दंगल के दौरान खिलाड़ियों के लगभग 46 करोड़ रुपए खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। जिसके तहत रियो ओलंपिक में शामिल होने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए और रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिन्धु को 50 लाख रुपए से सम्मानित किया जाएगा। भारत केसरी दंगल के अंतिम दिन हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में देश व प्रदेश के खिलाड़ियों को लगभग 46 करोड़ रुपए देकर सम्मानित करेगी। जिसमें शटलर पीवी सिन्धु और महिला पहलवान साक्षी मलिक भी शामिल हैं। 

अंबाला में खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि यहां पीवी सिन्धु को हरियाणा सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक 50 लाख रुपए देकर सम्मानित करेगी। इस दौरान कई पूर्व पहलवान भी सम्मानित किए जाएंगे। बता दें कुश्ती के इस महाकुंभ में दूसरे दिन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा कई खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए। पहली बार भारत केसरी दंगल में शामिल किए गए महिला पहलवानों के मुकाबलों में हरियाणा और रेलवे की और खेल रही फोगाट बहनों का दबदबा सेमीफाइनल मुकाबलों में भी कायम रहा और इन तीनों बहनों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल मुकाबलों में प्रवेश किया। लगातार विरोधी खिलाड़ियों को धुल चटा रही रितु फोगाट ने बताया कि यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है। दंगल में हरियाणा की महिला पहलवानों सहित पुरुषों ने भी शानदार जीत दर्ज की तो वहीं रेलवे के बजरंग पुनिया बिना सेमीफाइनल मुकाबला खेले ही फाइनल में पहुंच गए। इन रोमांचक मुकाबलों के दौरान यूपी के पहलवान राजेश को गंभीर चोट का भी सामना करना पड़ा।  जिसके बाद उन्हें मेट छोड़कर बाहर जाना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static