वर्णिका के तर्क पर विज की प्रतिक्रिया, कहा- कुंडू की बात से सहमत नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 10:25 AM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल):चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने जा रही स्कूली छात्रा से हुए बलात्कार मामले पर वर्णिका कुंडू ने कमेंट करते हुए कहा कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूरी तरह से असहमति जताते हुए कहा कि वह इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं, यदा-कदा ऐसी वारदातें हो जाती हैं लेकिन उस पर यह कह देना कि हिंदुस्तान महिलाओं के रहने लायक नहीं है, मैं इससे कतई सहमत नहीं हूं। 

प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा छात्र संघ के चुनाव करवाने के वायदे पर 21 अगस्त को इंडियन लोकदल के युवा विंग इनसो प्रदेश में यूनिवर्सिटियों पर ताला लगाने के ऐेलान पर कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी यूनिवर्सिटी पर ताला लगाने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर सवाल खड़े किए हैं जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को कामयाब बनाने पर पूरा काम कर रही है, इससे सैक्स रेशो में भारी सुधार हुआ है। पवन बंसल अंधेरे में तीर मारते हैं उन्हें किसी भी चीज की कोई जानकारी ही नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static