...तो इस दिन होगी हरियाणा बोर्ड के फेल विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 09:22 AM (IST)

फरीदाबाद : हरियाणा बोर्ड की बोर्ड परिक्षाओं में एक विषय में फेल रहे विद्यार्थियों व किसी विषय में अंक बढ़ाने (आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय में) को ली जाने वाली पूरक परीक्षा अब 17 जुलाई की बजाए 27 जुलाई को आयोजित होगी। बोर्ड ने परीक्षा की तिथि अपरिहार्य कारणों के चलते 27 जुलाई को एक ही दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यहां बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने छात्रों को भविष्य देखते हुए ही हर वर्ष सितंबर माह में ली जाने वाली पूरक परीक्षा को पहली बार जुलाई में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

विद्यार्थियों का नहीं होगा साल खराब 
विभाग का कहना है कि इससे विद्यार्थियों का साल खराब नहीं होगा। दोनों ही कक्षाओं का परिणाम भी जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि दसवीं की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक व सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा दोपहर बाद 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सैमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत केवल एक विषय की आंशिक अंक सुधार की परीक्षा के लिए सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी दोनों कक्षाओं हेतु प्रथम सैमेस्टर की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय सैमेस्टर की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा बाद दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static