हरियाणा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 06:28 PM (IST)

भिवानी:विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जानकारी के अनुसार इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 65.4 फीसदी रहा। इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। 57.58 फीसदी छात्रों के मुकाबले 73.44 फीसदी छात्राएं पास हुई। राजकीय विद्यालयों ने निजी स्कूलों को पछाड़ा है। बोर्ड चेयरमैन और सचिव संयुक्त प्रेस वार्ता करके परिणाम घो​षित किया।

करनाल की बेटी उर्वशी ने किया हरियाणा में टॉप
https://www.facebook.com/HaryanaKesari/videos/1905924123010264/

बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 7 मार्च से शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रेग्यूलर और प्राइवेट मिलाकर कुल 7,51,766 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 2.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 53.96% छात्र पास हुए थे। पिछले साल लड़कियों ने बाजी मारी थी। परीक्षा में 70.77 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं।

प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूलों ने पछाड़ा
राजकीय विद्यालयों ने निजी स्कूलों को पछाड़ा है। हर विषय पर टाप करने वाले सभी बच्चे सरकारी स्कूल के ही हैं। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 65.67 तो प्राइवेट स्कूलों का 63.16 है। यदि बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के 66.92 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में पास प्रतिशत 60.26 रहा।

रिजल्ट देखने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करें-
http://haryana-12th-result.indiaresults.com/hr/hbse/class-12th-exam-result-2017/query.htm

इन विद्यार्थियों ने किया टाप
विज्ञान संकाय 

बारहवीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान, कामर्स एवं कला संकायों के प्रदेश में टॉप तीन छात्रों के नामों की घोषणा कर दी गई है। विज्ञान संकाय में रेवाड़ी के हरीश शर्मा विवेकानंद सीसै स्कूल, कोसली ने 491 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। विनीत सरस्वती विद्या मंदिर सीसै स्कूल बुटाना (सोनीपत) एवं हैप्पी डागर एसएम हिंदू सीसै स्कूल,सोनीपत ने 489 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं प्रीति सरस्वती विद्या विहार सीसै स्कूल, आसलवास दुबिया (भिवानी), गौरव नेहरा योगेश बाल विद्या मंदिर सीसै स्कूल, खरकड़ी झांवरी (भिवानी) अौर सुधा जीवन ज्योति सीसै स्कूल, मंढौला (रेवाड़ी) 488 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
PunjabKesari
कामर्स संकाय
कामर्स संकाय में करनाल की उर्वशी विजेता पब्लिक सी.सै. स्कूल, सेक्टर-6 ने 490 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। नेहा गोपाल विद्या मंदिर सीसै स्कूल, जींद अविनाश गर्ग राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय, कालांवली (सिरसा) अौर स्वाति वैश्य कन्या सीसै स्कूल, चरखी दादरी (भिवानी) ने 486 अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं रिया बंसल गोपाल विद्या मंदिर सीसै स्कूल, जींद ने 485 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। 

कला संकाय 
कला संकाय में सोनीपत के पुरखास के संत विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा कुसुम और फतेहाबाद के जल्लोपुर गांव की स्माईल ने 483 अंक लेकर टाप किया है। जींद की रीतू एसडी कन्या महाविद्यालय, नरवाना अौर गुरुग्राम की कोमल राजा राम मेमोरियल पब्लिक सीसै स्कूल, सुल्तानपुर ने 481 अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं हरप्रीत सिंह सर छोटूराम जाट सीसै स्कूल ऐलनाबाद (सिरसा) ने 480 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static