सस्ते में मशीन खरीदना पड़ा महंगा, लगी 25 लाख की चपत

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 04:03 PM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल):कुछ लोगों से यहां के सैक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति को मशीन खरीदना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने पहले मशीन पर बैंक से लाखों रुपए का लोन ले लिया। बाद में आरोपियों ने 25 लाख रुपए में मशीन पीड़ित व्यक्ति को बेच दी। बैंक से सूचना मिलने पर पीड़ित व्यक्ति को धोखाधड़ी का पता चला। उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। थाना सैक्टर सात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सैक्टर-9 में रहने वाले गौरव चौधरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है। वह शहर में ही अपनी कंपनी चलाता है। पिछले दिनों उसे अपनी कंपनी के लिए एक मशीन की जरूरत थी। 

 

जिसके लिए वह मशीन की तलाश कर रहा था। उसी दौरान उसकी मुलाकात चावला कालोनी निवासी संदीप पांडेय और संजय कालोनी निवासी उमाशंकर से हो गई। यह दोनों भी शहर में अपनी कंपनी चलाते है। इन लोगों ने उसे बताया कि उनके पास मशीन मौजूद है और वे इस मशीन को बेचना चाहते है। दिखाए जाने पर मशीन उसे पसंद आ गई। जिसके बाद उसने थोड़ा बहुत मोलभाव कर मशीन को खरीदने का सौदा तय कर लिया। उसने 25 लाख रुपए देकर इन लोगों से मशीन को खरीद लिया। कुछ दिनों बाद उसे बैंक ने सूचना दी कि इस मशीन पर लाखों रुपए का लोन है। जबकि उसने तो कभी इस मशीन पर लोन लिया ही नहीं था। बैंक से पूछताछ करने पर पता चला कि इन दोनों आरोपियों ने ही बैंक से मशीन पर लोन लेने के बाद उसे धोखे से बेच दिया है। मामले का पता चलते ही उसने पुलिस को शिकायत दे दी। धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static