सूरजकूंड मेले को मैट्रो से जोड़ने पर हो रहा विचार : मनोहर लाल

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 01:12 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार योजना बना रही है कि जिस प्रकार से सूरजकुंड में प्रति वर्ष शिल्प मेला आयोजित किया जाता है उसी प्रकार से यहां कृषि उत्पादों व किसानों को जानकारी देने के लिए मेले का आयोजन किया जाए।मुख्यमंत्री ने द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां बुक फेयर, ट्रैड फेयर इत्यादि आयोजित किए जा सकते हैैंं। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड की महत्ता को देखते हुए इसे मैट्रो से भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है और इस संबंध में हरियाणा सरकार ने एक पत्र भी लिखा है क्योंकि यह क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है और फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static