ट्रांसफार्मर चोर काबू, कबूली 5 वारदातें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 04:17 PM (IST)

घरौंडा(शैली):कस्बे के खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्ति को सी.आई.ए-1 करनाल ने बिजली तार व कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सी.आई.ए-1 टीम के इंचार्ज ने बताया कि गत मार्च को करनाल पुलिस की यूनिट सी.आई.ए-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फरीद पुत्र मोहम्मद इस्लाम वासी नवाब दरवाजा कैराना, जिला शामली यू.पी. को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को उसको कार के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें वह ट्रांसफार्मर चोरी के बाद उसका सामान रखकर ले जाता था। पुलिस को उसकी कार से 20 किलोग्राम ट्रांसफार्मर से चोरी तार भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने 21 मार्च को आरोपी व्यक्ति को अदालत के सामने पेश किया और रिमांड हासिल कर पूछताछ की गई, तो आरोपी व्यक्ति ने घरौंडा क्षेत्र में 3 जगहों पर ट्रांसफार्मर चोरी की बात कबूली जिसके संबंध में 3 मुकद्दमे घरौंडा थाना में दर्ज हैं। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने 5 साथियों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनको बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static