हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को सजा में छूट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 08:03 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों की सजा में छूट देने का फैसला किया है। जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 10 वर्ष या इससे अधिक की सजा काट रहे कैदियों की सजा में 45 दिन व 10 वर्ष से कम की सजा काट रहे कैदियों की सजा में 30 दिन की कटौती की जाएगी। इसका लाभ उन कैदियों को भी मिलेगा जिन्हें सजा राज्य की किसी अदालत से हुई हो और वह सजा राज्य से बाहर की किसी जेल में काट रहे हों। लेकिन इस सजा का लाभ उन कैदियों को नहीं दिया जाएगा जो इस समय जमानत पर हैं। यह छूट 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अपहरण व हत्या सहित बलात्कार, हत्या, डकैती व आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने पर सजा काट रहे कैदियों को भी नहीं मिलेगी। इस छूट का लाभ उन कैदियों को भी नहीं दिया जाएगा जिन्हें गत दो वर्षों के दौरान जेल मैनुअल का उल्लंघन करने पर सजा मिली होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static