हरियाणा सरकार ने SC / BC के नवचयनित JBT अध्यापकों के साथ किया छलावा

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 11:17 AM (IST)

फतेहाबाद : नई जे.बी.टी. भर्ती में हरियाणा सरकार ने एस.सी./बी.सी. के नवचयनित जे.बी.टी. अध्यापकों के साथ छलावा किया है। राजपाल मित्ताथल ने बताया कि इंटरव्यू के समय जाति के आधार पर नम्बर लगाए गए, ताकि वह कोटे में ही सिमट कर मैरिट में पीछे रह जाएं। बाकी रही खुही कसर अब ज्वाइनिंग में निकाल दी। रोस्टर प्रणाली को दरकिनार करके पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्कूल किए गए, क्योंकि एस.सी. व बी.सी. के नवचयनित जे.बी.टी. अध्यापकों को कम नम्बर देकर मैरिट में पीछे छोड़ा हुआ है।

कम मैरिट वालों को दूर-दराज के इलाकों में स्कूल दिए जाते हैं और फिर कह दिया जाता है कि हमें तो स्टेशन मैरिट आधार पर दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर फतेहाबाद जिले में रोस्टर प्रणाली न अपनाने से सीटें कम होने के कारण 108 शिक्षकों को स्टेशन नहीं दिए गए, जिनमें 70 एस.सी. 23 बी.सी. व 15 एक्स सर्विस मैन हैं। पिछली सरकारों ने भी ऐसा ही किया। अपने चहेतों को लिस्ट में शामिल करने के लिए ये पूंजीवादी सरकारें ऐसा करती हैं और दलितों का शोषण करती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static