बरसात ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, पूरा शहर हुआ जलमग्न

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 04:00 PM (IST)

होडल(हरिअोम):आज सुबह हुई बरसात से होडल में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा। शहर की गलियों व सड़कों ने मानो तालाब का रूप ले लिया हो। पहली ही बरसात ने प्रशासन के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। यहां की सब्जी मंडी तो बरसात के दिनों में हर वर्ष करीब 2 महीने तक बरसाती पानी से लबालब रहती हैं।  
PunjabKesari
दुकानदारों का कहना है कि 2 महीने दुकानों पर पानी के होने से ग्राहक ही नहीं आते और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देता। उन्होंने बताया कि यहां सीवरेज भी छोटी डाली गई है जो शहर का पानी सहन नहीं कर सकती अौर जाम लग जाता है। होडल शहर के पानी की निकासी के लिए आज तक सरकार ने कोई इंतजाम भी नहीं करवाए हैं। 
PunjabKesari
वहीं जब इस मामले में मार्केट कमेटी चैयरमेन जगमोहन गोयल से बात की तो उन्होंने बताया कि चार करोड़ की लागत से जल्द ही होडल थाना रोड के साथ से व रामलीला मैदान से नाला निकला जाएगा। उझीना ड्रेन में पानी निकासी की जाएगी और सीवरेज में हो रहे ब्लॉकेज को खोलने के लिए मशीनेंलाई जा रही है। जल्द ही पानी निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static