स्वाति ने 483 अंक प्राप्त कर हरियाणा में पांचवा तथा जिला में प्राप्त किया प्रथम स्थान

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 03:23 PM (IST)

पलवल(पंकेस):हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के रिजल्ट में जीवन ज्योति स्कूल ने एक बार फिर अपना परचम फहराया है। स्कूल की छात्रा स्वाति रावत ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में ही नहीं अपितु सभी संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त तथा हरियाणा में पांचवा स्थान हासिल किया है। स्वाति रावत पलवल जिले के दुर्गापुर गांव की निवासी है। स्कूल के ही छात्र गौरव ने 481 अंक प्राप्त करके मेडिकल संकाय में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल के ही अन्य छात्र यशवीर तंवर ने 480 अंक प्राप्त करके नॉन मेडिकल संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

आर्ट संकाय से छात्रा निकिता ने 476 अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम व हरियाणा में छठा स्थान हासिल किया है। स्कूल के 42 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके शानदार सफलता प्राप्त की है। स्कूल के इस शानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने सभी अध्यापकों, छात्रों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रिंसीपल डा. मंजीत रावत, देशराज मक्कड व बिजेन्द्र सिंह के अनुसार इन सभी छात्रों को कल स्कूल में सम्मानित किया जाएगा। चेयरमैन बीरपाल गहलौत ने इस शानदार सफलता के लिए सभी छात्रों व अध्यापकों को मुबारकबाद दी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static