घर के सामने पटाखे बजाने से रोकना युवक को पड़ा भारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 03:04 PM (IST)

यमुनानगर(हरिंदर सिंह):यमुनानगर में शादी के समय अपने घर के आगे पटाखे बजाने से मना करना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ गया कि पटाखे बजा रहे लड़के ने मना करने वाले युवक को दो थप्पड़ मार दिए। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जहां बाद में उनका समझौता हो गया। जिसके बाद लड़का अपने घर चला गया लेकिन मामला यहां शांत नहीं हुआ। आज लड़का अपने साथियों के साथ आया और गली में मोटर साईकल के साथ पटाखे बजाने लगा और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। जिससे लोगों को गुस्सा आ गया और जैसे ही वे उसे पकड़ने लगे तो वह भाग गया। जिसके बाद कालोनी के लोगों ने चौकी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।
PunjabKesari
वहीं लड़के के रिश्तेदार का कहना है कि उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। हम अपनी कॉलोनी के लोगों के साथ हैं। उसने नारे लगाए हैं तो वह जिम्मेदार है हम अपनी कॉलोनी की शांति भंग नही करना चाहते।
PunjabKesari
पुलिस का कहना है कि सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को देखा जा रहा, जैसे ही आरोपी के खिलाफ कोई सबूत मिलता है कार्रवाई कर दी जाएगी। पुलिस अपने तरीके से भी जांच कर रही है जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static