एच.सी.एस. पेपर लीक मामले में डा. शर्मा सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): हरियाणा सिविल सर्विसेज (ज्यूडिशियल ब्रांच) की प्रिलिमिनरी परीक्षा में पेपर लीक मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार(रिक्रूटमैंट) एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशंस जज डा. बलविंद्र कुमार शर्मा की भूमिका सामने आने के बाद उन्हें सस्पैंड कर दिया गया है। उनकी जगह जालंधर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशंस जज हरि सिंह ग्रेवाल को डैपुटेशन पर रजिस्ट्रार(रिक्रूटमैंट) लगाया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने आदेश जारी किए हैं। वहीं डा. शर्मा को रूपनगर(रोपड़) हैडक्वार्टर में भेजा गया है।

इन आदेशों की कॉपी पंजाब के सभी डिस्ट्रिक्ट एंड सैशंस जजों व चंडीगढ़ कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट एंड सैशंस जज समेत डायरैक्टर(एडमिनिस्ट्रेशन) चंडीगढ़ ज्यूडीशियल एकैडमी आदि संबंधित अधिकारियों को आदेशों की कॉपी भेजी गई है।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट की आंतरिक जांच कमेटी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने यू.टी. पुलिस को मामले में एस.आई.टी. गठित कर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। वहीं संबंधित परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static