गर्मियों का सीजन आते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क, प्रदेश में पेयजल पदार्थों की जांच

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 01:09 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): गर्मियों का सीजन आते ही मिलावट का धंधा जोरों पर चल निकलता है। इसी से निपटने के लिए गर्मियों की शुरुआत में ही स्वस्थ विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में पेयजल पदार्थों को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिसके चलते जिले में अभियान चलाकर पेय पदार्थों के सैंपल लिए गए। बोतलों में बंद पेयजल को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर यह जांच की गई। साथ ही पेय पदार्थ बेचने वाली सभी बड़ी एजेंसी पर कार्रवाई की गई।
PunjabKesari
फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर की तरफ से शहर भर में छापेमारी की गई।  इस बारे में जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद उनकी ओर से टीम का गठन करके पूरे जिले में पदार्थों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जो मिस ब्रांड पेयजल बोतलो मे में बिक रहा है। उसको लेकर भी जांच की जा रही है और उनके सैंपल लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनका अभियान आने वाले दिनों मे भी लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static