अनिल विज को रास नहीं आ रहा राष्ट्रगान, ये बदलाव करने की उठाई मांग

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:59 AM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हमेशा से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहने व दबंग नेता कहलाए जाने वाले नेता हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रगान में बदलाव की मांग उठाई है। अनिल विज ने असम से कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा की राष्ट्रगान से सिंध शब्द हटाए जाने के प्रस्ताव पर हामी भरते हुए राष्ट्रगान से सिंध शब्द के साथ-साथ अधिनायक शब्द भी हटाए जाने की बात कही है। विज के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर नई बहस छिडऩे की संभावना है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि असम से सांसद नितिन बोरा द्वारा लोकसभा में एक प्रस्ताव लाकर राष्ट्रगान में से सिंध शब्द हटाकर इसमें नार्थ ईस्ट का जिक्र किए जाने का प्रस्ताव रखा है जिसपर स्वास्थ्य मंत्री विज ने भी सुधार की मांग उठाई है। अम्बाला में विज ने कहा कि राष्ट्रगान में से सिंध शब्द भी हटना चाहिए और साथ मे अधिनायक शब्द हटाया जाना चाहिए, क्योंकि हिंदुस्तान में अधिनायकवाद नहीं बल्कि प्रजातंत्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static