सरकार से फिर मुखर हुए IMT के सैंकड़ों किसान, कल धरने पर बैठेंगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 06:13 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):2008 में अधिग्रहित की गई जमीन का कोर्ट के आदेश के बाद भी बढ़ा हुआ मुआवजा ना देने तथा किसानों के बच्चों को नौकरी ना देने का मामला फिर तूल पकड़ने लगा है। एक बार फिर से आईएमटी के सैंकड़ों किसान सरकार के खिलाफ कल मोर्चा खोलेंगे| कल क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों द्वारा शांतिपूर्ण धरना होगा, लेकिन किसानों के एक बार फिर खड़े होने से प्रसाशन की सांस फूल गई है| इससे पहले भी किसानों ने नेशनल हाइवे पर मार्च किया था।
PunjabKesari
बल्लबगढ़  में दिखाई दे रहा ये नजारा राजा नाहर सिंह महल का है, जहां जिले के किसान सरकार के खिलाफ अपनी अगली रणनीति के बारे में चर्चा कर रहे है|
PunjabKesari
हरियाणा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामनिवास ने बताया वर्ष 2008 में कांग्रेस सरकार में आईएमटी विकसित करने के लिए बल्लबगढ़ के पांच गांवों की जमीन का अधिग्रण किया था, जिसमें सरकार ने किसानों से उन्हें जमीनों का मुआवजा देने के अलावा एक परिवार को नौकरी तथा एक किसान को रिहाइशी प्लाट देने का वायदा किया था, लेकिन सरकार ने मुआवजा तो दिया, लेकिन नौकरी नहीं दी|
PunjabKesari
जिला परिषद के सदस्य मोहन डागर ने कहा बाद में मुआवजा बढ़ाने की मांग की तो सरकार ने बढ़ा हुआ मुआवजा देने का वायदा तो कर लिया, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी मुआवजा नहीं दिया| किसान संघर्ष समिति के किसानों की मानें तो इस तरह की मांगों को लेकर कल अनिश्चितकालीन धरने पर जा रहे हैं| 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static