हरियाणा के 3 जिलों में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 11:39 AM (IST)

पानीपत/फतेहाबाद/रोहतक:गत दिवस मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और जाट नेताओं के बीच वार्ता में समझौता हो गया। दिल्‍ली स्थित हरियाणा भवन में हुई वार्ता में सी.एम. ने जाटों की मांगों को मान लिया। जिसके बाद भी रोहतक, पानीपत और फतेहाबाद में अभी तक इंटरनेट सेवाएं बंद है। इसके साथ ही झज्जर, भिवानी, जींद, हिसार और कैथल में रविवार रात से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थी, जबकि सोनीपत में आज सुबह इंटरनेट चला दिया गया। 
गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर खट्टर सरकार ने 18 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं और SMS सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने शराब के ठेकों को भी बंद करने का फैसला लिया है। खट्टर सरकार ने ये फैसला इसलिए लिए लिया था ताकि जाट आंदोलन न भड़के। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static