पुलिस के सामने पेशी पर अाए कैदी की गोलियों से भूनकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:05 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़/दीपक भारद्वाज): हत्या के मामले में अंबाला जेल से झज्जर अदालत में पेशी पर लाए गए आसौदा गांव के पूर्व सरपंच राजीव उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गोली मारने वाले दाेनों युवकों को अदालत परिसर से ही गिरफतार कर लिया। राजीव पर आसौदा गांव के मौजूदा सरपंच व उसके पिता की हत्या सहीत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल दाेनों युवकों से झज्जर पुलिस पुछताछ कर रही है।आज दोपहर आसौदा गांव के पूर्व सरपंच राजीव उर्फ काला को हत्या के मामले में पेशी के लिए अंबाला जेल से झज्जर अदालत लाया गया। इसी दौरान दो युवक हथियारों के साथ घात लगाए अदालत में बैठे थे और जैसे ही राजीव को अदालत में पेश करने के बाद बाहर लाया गया तो उस पर दौनों युवकों ने गोली चला दी।

राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए झज्जर सिविल हस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। लेकिन रोहतक पीजीआई पहुंचने से पहले राजीव ने दम तौड़ दिया। मौके पर मौजूद एएसआई राजेंद्र ने बताया कि गोली मारने के बाद दाेनों युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें तुरंत मौके से काबु कर लिया। रोहतक पीजीआई पहुंचे आईपीएस शशांक ने बताया कि देनों युवकों से पुछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static