कृषिमंत्री के बेटे आदित्य के मामले में परिवहन मंत्री ने कहा- निष्पक्षता से हो जांच (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आदित्य धनखड़ की धमकी वाले ऑडियो के वायरल हो जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिस पर राज्य के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने मामले की निष्पक्षता से जांच करने की बात कही है। उन्होंने सुभाष बराला के बेटे के मामले में भी सफाई देते हुए कहा कि, बराला ने भी कभी अपने बेटे का पक्ष नहीं लिया है, ओमप्रकाश धनखड़ भी नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि, जिस तरह से सुभाष बराला ने कभी भी अपने बेटे का पक्ष नहीं लिया, ठीक उसी प्रकार ओमप्रकाश धनखड़ भी अपने बेटे का पक्ष नहीं लेंगे, क्यांकि, मुख्यमंत्री मनोहरलाल अपराध व अपराधी दोनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के पक्षधर हैं।

PunjabKesari

बता दें कि, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आदित्य धनखड़ पर आरोप है कि, उन्होंने सतनाली के सरपंच प्रतिनिधि को फोन पर धमकी दी है। दरअसल ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर गोटी लोडिंग की योजना लागू करने का विरोध कर रहे हैं। आदित्य पर आरोप है कि उसने फोन कर विरोध न करने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि गोटी लोडिंग की योजना का टेंडर आदित्य धनखड़ की कंपनी के पास है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static