नवरात्रों में दिख रहा महंगाई का असर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 04:16 PM (IST)

गुड़गांव:शारदीय नवरात्रों को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों व शॉपिंग कॉम्पलैक्स स्थित दुकानों पर सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार से मां दुर्गा के नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार, सोहना चौक, जैकबपुरा, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, एमजी रोड स्थित शॉपिंग मॉल्स स्थित दुकानें नवरात्रों के लिए सज गई हैं। इन दुकानों पर जहां मां दुर्गा की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की बिक्री हो रही है। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखे जाने पर खान पान की वस्तुओं की भी खूब बिक्री हो रही है। मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की प्रतिमाओं की खरीदारी करते श्रद्धालु दिखाई दिए। दुकानों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखाई दे रहा है, जिनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। महंगाई का असर मां दुर्गा के नवरात्रों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। जहां पूजन सामग्री महंगी हो गई है।

वहीं व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाले कुट्टू और सिंघाड़े के आटे के दामों में गत वर्ष की अपेक्षा 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। फलों के दामों में भी महंगाई का असर दिखाई देने लगा है। आलू के दामों में भी वृद्धि हुई बताई जा रही है। माता की चुनरी 40 रुपए तक मिल रही है जबकि नारियल 50 से 60 रुपए तथा ड्राई फ्रूट के दामों में भी गत वर्ष की अपेक्षा अधिक वृद्धि हुई है। उधर नवरात्रों पर मां दुर्गा की पूजा के लिए कलाकारों ने मूर्तियां भी बनाई हैं। राजस्थान से आए कलाकारों ने माता के विभिन्न स्वरूपों की मूृर्तियां बनाई हैं। एम.जी. रोड पर इन मूर्तियों की बिक्री शुरू हो गई है। कलाकार राधेश्याम व दीपक का कहना है कि मूर्तियों के बनाने में इस बार लागत अधिक आई है। ग्राहक भाव तोल अधिक करते हैं। माता का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि महंगाई चाहे कितनी भी क्यों न हो जाए। माता का व्रत तो रखना ही है। महंगाई माता के प्रति आस्था पर कोई असर नहीं डाल सकती। श्रद्धालुओं का कहना है कि दुकानदारों को भी अपने फायदे के लिए नाजायज रुप से ग्राहकों को परेशान नहीं करना चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static