दिव्यांगों की पहचान करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठन करने के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 02:18 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, मण्डल आयुक्तों, उपायुक्तों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मुख्य प्रशासकों और प्रबंध निदेशकों, प्रदेश के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार जनरल को स्थापनाओं में ऐसे आरक्षित रिक्त पदों, जिन पर दिव्यांग व्यक्तियों को लगाया जा सके।

उनकी पहचान करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अन्तर्गत, बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और इस तरह की पहचान करने के कार्य की समय-समय पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों को संबंधित भर्ती एजैंसियों को ऐसे पदों को भरने के लिए मांग पत्र भेजने के भी निर्देश दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static