हरियाणा सचिवालय में साइबर अटैक की आशंका, इंटरनेट सेवा बंद

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी):दुनियाभर में साइबर अटैक की बहुत सारी घटनाएं घटित हो रही हैं। एक ऐसा ही मामला हरियाणा का है, जहां हरियाणा सचिवालय में साइबर अटैक की आशंका के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते कर्मचारी बाइमेट्रिक हाजिरी भी नहीं लगा सके। इंटरनेट बंद होने के कारण सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में साइबर अटैक की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुराने Windows XP सिस्टम को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया क्योंकि माना जाता है कि इन कम्प्यूटरों को हैक करना हैकर्स के लिए बेहद आसान होता है। बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग के कंप्यूटरों के एक हिस्से को शनिवार को ग्लोबल साइबर अटैक के तहत हैकर्स ने निशाना बनाया था। चित्तूर, कृष्णा, गुंटूर, विशाखापत्तनम और श्रीकुलम जिले के 18 पुलिस यूनिट्स के कंप्यूटर साइबर हमले से प्रभावित हुए थे, हालांकि अधिकारियों का कहना था कि रोजमर्रा के कामों में कोई परेशानी नहीं आई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static