जेल विभाग में भारी फेरबदल, 9 जेल अधीक्षक तथा 9 जेल उप अधीक्षकों का स्थानांतरण

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 12:45 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से जेल विभाग के 9 जेल अधीक्षकों और 9 जेल उप-अधीक्षकों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।आत्मा राम, अधीक्षक जेल यमुनानगर को जेल ट्रेनिंग स्कूल, करनाल में अधीक्षक एवं प्रिंसीपल लगाया गया है, जबकि रत्तन सिंह, अधीक्षक जेल, गुरूग्राम को यमुनानगर में अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है। जय किशन छिल्लर, अधीक्षक जेल, सोनीपत को गुरूग्राम में अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है, जबकि सत्यवान, अधीक्षक जेल, कुरूक्षेत्र को भिवानी में अधीक्षक जेल लगाया गया है। डा. संजय सिंह, अधीक्षक जेल, पानीपत को कुरूक्षेत्र में अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है और दीपक शर्मा, अधीक्षक जेल, पलवल को नारनौल में अधीक्षक जेल लगाया गया है। सुख राम, अधीक्षक जेल, अम्बाला को कैथल में अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है, जबकि लखबीर सिंह, अधीक्षक जेल, मुख्यालय, पंचकूला को अम्बाला में अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है। 

सतविंदर गोदारा, अधीक्षक जेल, भिवानी को सोनीपत में अधीक्षक जेल लगाया गया है। बिमला देवी, उप-अधीक्षक जेल, हिसार-1 को पानीपत में उप-अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है, जबकि दिनेश यादव, उप-अधीक्षक जेल, गुरूग्राम को हिसार-1 में उप-अधीक्षक जेल लगाया गया है। नरेश गोयल, उप-अधीक्षक जेल, गुरूग्राम को पंचकूला मुख्यालय में उप-अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है। साजिद खान, उप-अधीक्षक जेल, कुरूक्षेत्र को गुरूग्राम में उप-अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है और विशाल छिब्बर, उप-अधीक्षक जेल, मुख्यालय, पंचकूला को कुरूक्षेत्र का उप-अधीक्षक जेल लगाया गया है।धर्मबीर, उप-अधीक्षक जेल, गुरूग्राम को पंचकूला मुख्यालय में उप-अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है। 

विजेन्द्र सिंह, उप-अधीक्षक जेल, नारनौल को गुरूग्राम में उप-अधीक्षक जेल लगाया गया है। अशोक कुमार, उप-अधीक्षक जेल, करनाल को नारनौल में उप-अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है, जबकि संजय बांगड़, उप-अधीक्षक जेल, पानीपत को करनाल में उप-अधीक्षक जेल नियुक्त किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static