जे.बी.टी. भर्ती प्रकरण: एफ.एस.एल. जांच रिपोर्ट पर मंथन जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 10:08 AM (IST)

चंडीगढ़:पिछले 2 सालों से एफ.एस.एल. की रिपोर्ट के कारण नियुक्ति का इंतजार कर रहे 1152 जे.बी.टी. शिक्षकों को अब महज 2 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी एफ.एस.एल. रिपोर्ट को वैरीफिकेशन करने में जुटे हुए हैं। गत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास के मीटिंगों में व्यस्त रहने के कारण आखिरी मंथन पूरा नहीं हो सका था। प्रबल संभावना है कि अगले 2 दिनों में शिक्षा विभाग की ओर से फैसला ले लिया जाएगा। वहीं 6 जून को आई जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करवाने के लिए हरियाणा पात्र अध्यापक संघ सरकार पर दबाव बनाए हुए है।

एफ.एस.एल. की जांच रिपोर्ट पर वैरीफिकेशन का काम चल रहा है। आज कई मीटिंगों में व्यस्त होने के कारण उस पर फैसला नहीं किया जा सका है। अगले 2 दिनों में रिपोर्ट का आखिरी अध्ययन कर फैसला लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static