जुनैद हत्याकांड: सामने आई CCTV फुटेज, कैमरे में कैद 3 संदिग्ध आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 03:40 PM (IST)

फरीदाबाद (दवेंद्र कौशिक):जुनैद खान की हत्या के बाद असावटी गांव से एक CCTV फुटेज सामने आया है। जिसको देखकर कैमरे में कैद आरोपियों को पुलिस संदिग्ध बता रही है। पुलिस जांच कर रही हैं। दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार ने पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दे दी है। मुख्यमंत्री एक बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा जुनैद हत्या के मामले में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की वे निंदा करते हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें।
PunjabKesari
बता दें, उल्लेखनीय है कि जुनैद नामक युवक को अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। हादसे में जुनैद के साथ 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो आज भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। नमाज के दौरान अस्पताल में भर्ती युवकों की सलामत के लिए गांव के लोगों ने दुआएं मांगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static