2 तस्करों से 10 किलो 160 ग्राम चूरापोस्त बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 11:03 PM (IST)

कैथल:सी.आई.ए.-1 पुलिस के नशा तस्करी निरोधक सैल द्वारा रात करीब 1 बजे जिला जींद निवासी 2 तस्करों को काबू करते हुए मारुति जैन गाड़ी व 10 किलो 160 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है। पूछताछ दौरान मुख्य आरोपी ने कबूला कि उसने अपने गुप्त ठिकाने पर नरवाना व टोहाना के मध्य चूरापोस्त की खेप छिपा रखी है जिसको वह बरामद करवा सकता है। 


सीवन व कैथल क्षेत्र में नशा सप्लाई करने वाले दोनों तस्कर शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिए गए जहां से एक आरोपी को 2 फरवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत मेंं भेज दिया गया, जबकि दूसरे आरोपी के कब्जे से शेष चूरापोस्त बरामद करने के लिए आरोपी का एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। सी.आई.ए. की टीम आरोपी को अपने साथ लेकर नरवाना-टोहाना क्षेत्र में रवाना हो चुकी है। एस.पी. सुमेर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सी.आई.ए.-1 पुलिस के ए.एस.आई. तिलकराज, राजेंद्र सिंह, जोङ्क्षगद्र सिंह, हैडकांस्टेबल राजेश कुमार व एच.सी. राजसिंह की टीम द्वारा गश्त दौरान रात्रि करीब 1 बजे टी-प्वाइंट चंदाना रोड-खनौरी रोड बाईपास कैथल पर नाकाबंदी की गई।

 
कुछ समय बाद ही चंदाना गांव की तरफ से आई एक सफेद रंग की संदिग्ध मारुति जैन कार को जब पुलिस ने टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया तो चालक द्वारा करीब 20 कदम पीछे ही गाड़ी रोककर वापस भागने की कोशिश की गई जो सतर्क पुलिस द्वारा नाकाम कर दी गई। चालक सीट से काबू किए गए रवि वासी गांधी नगर नरवाना व पिछली सीट पर बैठे जितेंद्र वासी नई बस्ती नरवाना को काबू कर नियमानुसार कार्रवाई दौरान मौके पर डी.एस.पी. सिटी सतीश गौतम को बुलाया गया। तलाशी दौरान गाड़ी में रखे प्लास्टिक कट्टे से 10 किलो 160 ग्राम चूरापोस्त बरामद होने पर थाना शहर में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपी ए.एस.आई. बलराज सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ दौरान तस्कर रवि ने कबूला कि वह पिछले कुछ समय से कैथल व सीवन क्षेत्र में चूरापोस्त सप्लाई करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static