1000 दिन पूरे होने पर बोले खट्टर, कांग्रेस ने जो 10 साल में किया हम 5 साल में करेंगे

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशखर धरनी):सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओपी धमखड़,परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार,कविता जैन महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री साथ में मौजूद हैं। सीएम खट्टर का कहना है कि हमने प्रदेश को पारदर्शी सिस्टम दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 साल में किया हम 5 साल में करेंगे। सरकारी नौकरियों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरियों को मुक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा का स्तर यूपीए सरकार की नीतियों के कारण गिरा है। 40 हजार अध्यापकों का तबादला सिर्फ बटन दबाकर करने की व्यवस्था से ही हुआ है। सक्षम योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं से 100 दिन का काम लिया और 18000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ-साथ योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं। 

-2015 जनवरी में लिंगानुपात 850 से बढ़कर 950 हुआ। प्रदेश में क्षेत्रवाद, भाई भतीजा विवाद नहीं आने दिया, सबको एक साथ लेकर चले हैं। 

-1000 दिन पूरे होने पर वे दावे से कह सकते हैं कि जिन वादों को लेकर सत्ता में आए थे, उनमें से अधिकांश वायदे पूरे किए।

-Kmp का विषय कोर्ट में लटका रहा, kmp बनाने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दी। एक हिस्सा इसका इसी वर्ष तक पूरा कर दिया जाएगा।

-25000 करोड़ रुपये सरकार ने दे कर बिजली महकमे में पड़े गड्ढे को भरा।

-अगले 2 साल के अंदर 4 परसेंट ला एंड लोसेस कम करेंगे। 

-खाद अगली टर्म के लिए पिछली सरकार ने नहीं खरीदा था, लेकिन हमारे पास अगले टर्म के लिए खाद भरपूर है।  

-गुड़गांव के विकास पर मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी के जरिए प्रयास जारी है। 

-पहले दिन से व्यवस्था परिवर्तन पर काम कर रहे हैं, सुशासन बड़ा, भ्रष्टाचार कम हुआ है। 

-इंडस्ट्रीज को ज्यादा से ज्यादा लाकर बेरोजगरों को नौकरी दिलवाई जाए, यह प्रयास है।

-मासिक टेस्ट शूरू किए, 22 लाख बच्चो का इस समय मासिक टेस्ट हो रहा है। 

-पिछली सरकार से ज्यादा सरकारी भर्तियां करेंगे।

-पिछड़े हुए 20 ब्लॉक में स्वर्ण जयंती खंड योजना कल से शुरू होगी, इस योजना में स्वर्ण जयंती से अलग फंड दिया जाएगा।

-हर 20 किलोमीटर पर महिला महाविद्यालय खोला गया, 23 महाविद्यालय शुरू किए गए हैं। 20 महाविद्यालय और बनाएं जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static