खेमका ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- अभी तक किसी भी मामले में नहीं हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):कांग्रेस सरकार में हुए भूमि घोटाले की जांच पर अशोक खेमका ने कहा कि अभी तक किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 2013 व 2015 की अपनी 2 रिपोर्ट का हवाला देते हुए खेमका ने कहा कि मेरी दोनों रिपोर्ट डम्प की गई हैं। बता दें कि खेमका ने दोनों रिपोर्ट डीएलएफ-वाड्रा जमीन डील पर सौंपी थी। 

वहीं दूसरी तरफ राई स्पोर्ट्स स्कूल में हुए घोटाले की जांच पर खेमका ने कहा कि उन्हें जांच के कोई भी आदेश नहीं मिले हैं। दरअसल कुछ दिन पहले सीएम ने अपने एक ओ.एस.डी. की ड्यूटी लगाई थी कि राई स्पोर्ट्स स्कूल मामले की तुरंत जांच वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी अशोक खेमका को दी जाए। लेकिन खेमका को जांच के आदेश न मिलने पर ओ.एस.डी ने कहा था कि जिस शिकायत को उन्होंने सी.एम. के आदेशों के साथ नियुक्त जांच अधिकारी के पास भेजना है वह उनके पास नहीं हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static