हरियाणा के पूर्व विधायकों व स्पीकर के पैंशन का मामला, 18 जनवरी को अंतिम बहस

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के पूर्व विधायकों व पूर्व स्पीकर के पैंशन मामले में पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान की तरफ से कोर्ट में रिप्लाई फाइल किया गया है। हरियाणा एम.एल.ए. सैलरी एंड एलोविंसीस एक्ट के मुताबिक जिन विधायक और स्पीकर को सजा हुई और जेल में बंद हैं तथा चुनाव लड़ने के लिए डिसक्वालीफाई होने पर उनकी पैंशन बंद कर दी जाती है लेकिन हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला, अजय चौटाला, सतबीर सिंह कादियान, शेरसिंह बड़शामी और रामकिशन गुज्जर अब तक पैंशन ले रहे हैं। 

कोर्ट ने इन सबको 2 हफ्ते तक रिप्लाई फाइल करने के लिए कहा था। सतबीर सिंह की तरफ से कोर्ट में रिप्लाई फाइल कर दिया गया है, हालाकि बाकियों को कोर्ट ने रिप्लाई फाइल करने का आखिरी मौका दिया है। इस मामले में अंतिम बहस के लिए 18 जनवरी की तारीख निश्चित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static