लुटेरों को नहीं पुलिस का खौफ, ATM मशीन उखाड़ उड़ा ले गए कैश(video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 03:59 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम में एटीएम मशीन लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक बढ़ती वारदातों ने जहां पुलसिया कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है। वहीं बैंकों की लापरवाही भी इस वारदात के बाद सामने आने लगी है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आईएमटी मानेसर थाना इलाके में खाकी से बेखौफ बदमाश एक बार फिर एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़कर कैश साथ ले गए। बदमाश बड़े आराम से एटीएम मशीन का निचला हिस्सा गैस कटर से काट कर साथ ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सिस बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
गुरुग्राम में एटीएम चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। पुलिस प्रवक्ता की मानें तो एटीएम चोरो को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। एटीएम लूट की वारदातों के मद्देनजर डीसीपी क्राइम ने सभी बैंक अधिकारियों की मीटिंग कर सख्त हिदायत भी दी थी कि सिटी के सभी एटीएम में हथियार बंद गार्ड जल्द तैनात किए जाए। जिससे इन वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं इस वारदात से  एक बार फिर बैंक अधिकारियों की लापरवाही जरूर सामने आई कि वारदात के वक़्त कोई गार्ड एक्सिस बैंक के इस एटीएम पर तैनात नहीं था। जिसका फायदा लुटेरों ने एक अौर वारदात को अंजाम देकर खाकी को चुनौती दे डाली। वहीं बीते 3 महीने के दौरान एटीएम लूट की यह 12वीं वारदात साइबर सिटी के विभिन्न थानों में दर्ज की गई है। वारदात करने का तरीका भी सभी में एक सा ही है। अब देखना होगा कि पुलिस इन वारदातों में शामिल अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static