सोहना रोड़ पर 'महाजाम', ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी न होने पर घंटों फंसे रहे लोग(Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 03:24 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए सोमवार का दिन आफत बनकर आया। अॉफिस अौर काम के लिए घर से निकले लोगों को कई घंटों तक जाम से दो चार होना पड़ा। नेसोहना रोड़ के वाटिका चौक पर सुबह करीब आठ बजे ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से कई गाडियां आपस में फंस गई और धीरे धीरे चारों अोर ट्रैफिक का महाजाल बिछ गया। हालांकि वाटिका चौक पर ट्रैफिक पुलिस बूथ भी है लेकिन जब तक कोई पुलिस वाला यहां पहुंचता उससे पहले ही यहां से तीन-तीन किलोमीटर ट्रैफिक लग चुका था।
PunjabKesari
वाटिका चौक पर ट्रैफिक होने की वजह से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़, एसपीआर, वाटिका चौक से सुभाष चौक और भोंडसी जेल रोड़ तक कई किलोमीटर का जाम लग गया। जब जाम से चारों तरफ हाहाकार मचने लगा तो गुरुग्राम पुलिस को कुछ होश आया जिसके बाद तीन तीन जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैफिक चलवाने का काम किया। जाम में घंटों फंसने के बाद लोग गाड़ियों से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ चले। इस जाम की वजह से कई स्कूलों की बसें फंस गई तो वहीं कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। वहीं बीजेपी सांसद सुखबीर कटारिया अपनी कार का सायरन देते हुए जाम से निकल लिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static