अपने जन्मदिन पर राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर का जरूरतमंद छात्राओं को तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 05:45 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज):सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एेलान किया कि वे हर साल 10 जरूरतमंद छात्राओं की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। इसके अलावा वे दसवीं कक्षा की टॉपर रहने वाली 10 छात्राओं को अलग से 1100-1100 रुपए देंगे। 
PunjabKesari
हालांकि पार्टी नेता मीना चौधरी के निधन के चलते ग्रोवर ने जन्मदिवस समारोह नहीं मनाया, लेकिन अन्य खेल समारोह में शिरकत की। मंत्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व सी.बी.एस.ई. की 5-5 दसवीं कक्षा की टॉपर रहने वाली छात्राओं को 1100-1100 रुपए दिए जाएंगे। मंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना की और कहा कि उनकी यह घोषणा इसी दिशा में उठाया गया कदम है। 

वहीं उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतक का भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सावन में कावड़ियों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, अमरनाथ यात्रियों पर हमले को देखते हुए कोई कोताही नही बरती जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static