बेरहम मां, एक दिन की नवजात बच्ची को डिब्बे में डालकर कुएं में फेंका

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 11:32 AM (IST)

तावडू(आदर्श):कहावत है कि मां कभी डायन नहीं हो सकती लेकिन यहां कुछ ऐसा ही देखने में आया है कि पता नहीं किस मां की मजबूरी रही हो या उसका पाप रहा हो जिसने मात्र एक दिन की बच्ची को लोक लाज के डर से गत्ते के डिब्बे में पैक करके बंद कुएं में डाल दिया। विदित हो कि विगत दिवस एक भ्रुण खण्ड के गांव भोगीपुर में भी मिला था। जनपद नूंह के अन्तर्गत खंड तावडू के ग्राम पचगांवा में एक गहरे कुएं से नवजात शिशु का मिलने का समाचार है। इस समाचार के सुनते ही कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना पुलिस ने गांव में पहुंच बच्ची को कुएं से निकाल कर जिला नूंह स्थित नलहड़  मेडीकल कालेज में पहुंचा दिया। जहां बच्ची का स्वास्थ्य ठीक बताया।

जानकारी के अनुसार खण्ड के गांव पचगांवा में हरिजन मोहल्ले के बंद कुएं के अन्दर वहां से गुजरने वाले व्यक्तियों को किसी बच्चें के रोने की आवाज सुनाई दी। उत्सुकतावश देखा तो बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी और देखते-देखते वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने महिला सरपंच के देवर रफीक को मौके पर बुलाया जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्ची को कुएं से निकलवाया जो कि मात्र एक दिन की ही नवजात बच्ची बताई। पुलिस ने बच्ची को नल्हड़ मेडिकल कालेज नूंह में भर्ती करा दिया जहां वो चिकित्सकों की देख-रेख में है। बताया जा रहा है कि बच्ची को जिस कुएं में फेंका गया उस कुएं में पानी नहीं था जिस कारण बच्ची बच गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static