हरियाणा में भी रिलीज होगी भंसाली की 'पद्मावत', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 12:55 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सहित कई राज्यों में फिल्म पद्मावत के रिलीज को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंड़ी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में राज्यों को नोटिफिकेशन जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है तो राज्य सरकारें इसे बैन नहीं कर सकती है। राज्य सरकारें अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। कानून व्यवस्था को ठीक करना राज्यों का काम है। राज्य अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी नहीं लगा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी वजह से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो इसे ठीक करने की जिम्मेदारी सरकार की है, फिल्म बैन कर देना कोई रास्ता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पद्मावत फिल्म की कहानी को लेकर शुरुआत से विरोध चल रहा है। विरोध की वजह से मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात की राज्य सरकारों ने फिल्म को अपने यहां रिलीज करने से मना कर दिया था।इन राज्यों में फिल्म के बैन के खिलाफ फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static