सस्पेंड DCP अशोक कुमार बहाल, अंबाला में कमांडेंट तैनात

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 04:15 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला हिंसा की वजह से सस्पेंड किए पंचकूला के तत्कालीन डीसीपी अशोक कुमार को बहाल किया गया है। अशोक कुमार को हरियाणा आर्म्ड पुलिस अंबाला में बतौर कमांडेंट लगाया गया है। 

25 अगस्त को राम रहीम के साध्वियों से रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने पंचकूला में आगजनी अौर तोड़फोड़ की थी। राम रहीम की पेशी के चलते धारा 144 लगाई गई थी। धारा 144 के बाद भी पंचकूला में काफी मात्रा में डेरा समर्थक इकट्ठे हो गए थे अौर उनके द्वारा हिंसासां की गई। इसी दौरान डीसीपी अशोक कुमार को धारा 144 का सही तरीके से अनुपालन न कर पाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static