दस साल की बच्ची का PGI करेगी गर्भपात, अदालत ने दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 05:35 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): सौतेले पिता की हैवानियत की शिकार हुई 10 साल की बच्ची के गर्भपात को लेकर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि डाक्टरों का पैनल गर्भपात पर फैसला ले सकता है। पीड़िता की मां ने कोर्ट में बच्ची की गर्भपात की अर्जी लगाई थी, जिसपर अदालत ने यह आदेश दिया है। फिलहाल पीड़िता पीजीआई में भर्ती है।

बच्ची की मां ने बताया था कि उसकी बेटी दस साल की है और उसके सौतेले पिता ने उसके साथ बलात्कार किया है, जिसके बाद बच्ची गर्भवती हो गई। बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है और उसके बाद बच्ची की मां ने अपने देवर के साथ शादी कर ली थी। बच्ची की मैडिकल जांच करवाई गई तो जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static