बिजली निगम का दावा, 30 मिनट में होगा शिकायत का समाधान

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 07:24 PM (IST)

करनाल (सरोए):गर्मी बढ़ने लगी, उपभोक्ताओं को गर्मी के साथ बिजली के कट न सताए, इसे देखते हुए बिजली निगम द्वारा पिछले काफी दिनों से चल रही तैयारियां की समीक्षा होने वाली हैं। बिजली निगम दावा कर रहा है कि अगर किसी भी क्षेत्र में बिजली को लेकर कोई समस्या होगी तो उसे 15 से 30 मिनट में दूर कर दिया जाएगा। दावा में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में तो जल्द ही पता चल जाएगा। काबिलेगौर है कि गर्मियों में बिजली की खपत दोगुनी से भी अधिक हो जाती है। सिटी में इन दिनों बिजली की खपत करीब 10 लाख यूनिट चल रही है। जो गर्मियों में 25 से 30 लाख यूनिट तक बढ़ जाती है। अगर पूरे सर्कल की बात करें तो बिजली की खपत 1 करोड़ 30 लाख यूनिट से भी ज्यादा हो जाती है। उन दिनों बिजली निगम को उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचाना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता हैं।

यह किए गए काम
बिजली निगम द्वारा बिजली के अघोषित कटों से मुक्ति के लिए छोटे ट्रांसफार्मरों की जगह बड़े ट्रांसफार्मर लगाए गए। जर्जर तारों को बदला गया, बिजली के मीटर बाहर निकाले जा रहे हैं। यहीं नहीं शहर में कई फीडर नए खींचे गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को बिजली के कटों से काफी हद तक राहत दिलवाई जा सके। सिटी एक्स.ई.एन. एस.के. मक्कड़ ने बताया कि गर्मियों में उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कुछ काम जो चल रहे थे, वे पूरे हो गए हैं जबकि कुछ काम पूरे होने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static