प्रद्युम्न मर्डर मामला: हरियाणा DGP ने स्वीकारा पुलिस जांच में हुई चूक

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 02:57 PM (IST)

गुरुग्राम(ब्यूरो): गुरुग्राम के रेयान स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर मामले में कंडक्टर अशोक की गिरफ्तारी के बाद रिहाई और सीबीआई जांच के बाद हुए खुलासे से पुलिस की लापरवाही सामने आई है। वहीं डीजीपी बीएस संधू ने भी बीते दिन पहली बार इस बात को स्वीकार किया कि जांच में पुलिस से गलती हुई है। उन्हें सीबीआई की ओर से आने वाली जांच रिपोर्ट का इंतजार है। यदि सीबीआई की जांच में पुलिस मुलाजिमों की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ विभागीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के रेयन इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। 22 सितंबर को सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज की और सात नवंबर को रेयन स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले छात्र को गिरफ्तार करके जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया। इसके कुछ दिन बाद कंडक्टर अशोक को जमानत मिल गई। जिसके बाद अशोक ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस के कुछ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। वहीं डीजीपी ने भी स्वीकार कर लिया है कि प्रद्युम्न मर्डर मामले की जांच में पुलिस से चूक हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static