राम मंदिर में नहीं होना चाहिए विलंब: साक्षी महाराज(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 07:01 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): अपने बयानों से हमेशा ही चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता साक्षी महाराज एक शादी समारोह में में यमुनानगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण मुद्दा, हरियाणा व गुजरात चुनाव आदि पर बात की। उनका कहना है कि, राम मंदिर निर्माण में सुप्रीम कोर्ट में आए दिन तारीखें पड़ रही हैं, इसलिए कुछ ज्यादा नहीं कहूंगा, लेकिन राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

भाजपा नेता साक्षी महाराज ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में 16 में से 14 सीटों पर भाजपा के मेयर जीते हैं, उसी तरह हिमाचल  और गुजरात में भी भाजपा विजयी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को भ्रष्टाचार और कांग्रेस मुक्त बनाने का वायदा किया था और आज 3 वर्ष बाद देश में किसी भी भाजपा के मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

PunjabKesari

दूसरी तरफ देश के अधिकांश राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो चुका है और वहां भगवा फहरा रहा है। उन्होंने देश में हिंदुओं की कम होती जनसंख्या और मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया है कि वह इस विषय में कोई ठोस कदम उठाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static