रोडवेज कर्मचारियों और सरकार के बीच चंडीगढ़ में वार्ता शुरू, सहमति की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 05:56 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी):निजी बसों को परमिट दिए जाने के विरोध में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज हड़ताल पर चले गए हैं। पूरे हरियाणा में आज एक भी रोडवेज की बस नहीं चली और सवारियां सुबह से परेशान घूम रही हैं। वहीं दूसरी और एक बार फिर रोडवेज कर्मचारियों और सरकार के बीच चंडीगढ़ में वार्ता शुरु हो गई है, जिसमें सरकार की तरफ से परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, ओ.एस.डी सी.एम भूपेंद्र सिंह, ए.सी.एस. सुधीर राजपाल, महानिदेशक अनिता यादव, परिवहन आयुक्त,सुप्रभा दहिया तथा आठों यूनियनों के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, दलबीर किरमारा, बाबूलाल यादव, अनूप सहरावत, इन्द्र सिंह बधाना, विरेंद्र धनखड़, आजाद मलिक व बलराज देशवाल तथा सभी यूनियनों के महासचिव शामिल हैं।

खट्टर सरकार द्वारा जारी 2016-17 की परिवहन नीति को लेकर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी बीते 4 दिन से हड़ताल पर हैं। उनका का आरोप है कि हरियाणा की सरकार प्राइवेट बसें चलाना चाहती हैं। सरकार ने उनसे वादा किया था कि वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एफिडेविट फाइल करके नई परिवहन नीति में बदलाव लाएगी और प्रदेश में प्राइवेट बसों को लाइसेंस नहीं देगी। लेकिन सरकार अपने वायदे से मुकर रही है, जिसके कारण राज्य कमेटी के आह्वान पर ये चक्का जाम किया गया। यूनियन नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर सरकार ने अब भी उनकी मांगें न मानी तो राज्य कमेटी जल्द आगामी फैसला लेंगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static