हथियारों की नोक पर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 12:50 PM (IST)

बल्लवगढ़(देवेंद्र कौशिक): फरीदाबाद में गौ सेवा की रक्षा के नाम पर अवैध हथियार रखकर रंगदारी मांगने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस को चार देशी कट्टे व दस जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सभी अारोपी पहले गौ सेवा दल में काम करते थे, लेकिन चोरी व लूट की गलत अादतों के चलते इन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद खुलकर अपराध करने लगे।
PunjabKesari
जिनको ऊंचा गांव क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाइपास रोड से उस समय धर दबोचा वे जब किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। 
PunjabKesari
जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी बल्लभगढ के ही रहने वाले हैं, ये तीनों पहले गौ रक्षा दल में काम करते थे। ये तीनों आरोपी शादी समारोह में बाहर खडे रेहड़ी वालों से हथियार दिखाकर रगंदारी मांगते थे। पुलिस द्वारा अारोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें सामने अाया है कि ये अवैध हथियार गौ रक्षा दल में काम करते समय ही खरीदे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static