रोहतक गैंगरेप मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश किया 400 पेज का चालान

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 01:15 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत के बहुचर्चित निर्भया मामले में पुलिस ने आखिर पूरे मामले की जांच के बाद शुक्रवार को ए.सी.जे.एम. सुनील कुमार की अदालत में चालान पेश कर दिया है। पुलिस ने 400 पेज का भारी भरकम चालान पेश किया है जिसमें 2 मुख्य आरोपियों सहित 3 आरोपियों के खिलाफ 50 गवाहों के बयान कलमबद्ध है। इस मामले में एस.पी. ने डी.एस.पी. मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था। मामले में पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट में आरोपियों का डी.एन.ए. मैच हो गया था जिससे यह पुष्टि हो गई थी कि दोनों मुख्य आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। 

इस मामले में तीसरे आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों को खुर्द-बुर्द करने का चालान पेश किया है। मामले की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। यह मामला कालूपुर निवासी युवती के साथ गैंगरेप के बाद की गई हत्या का है। एस.पी. अश्विन शैणवी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तेजी से जांच की है ताकि पीड़ित परिजनों को शीघ्र न्याय मिल सके। मामले से जुड़े सभी आरोपी काबू किए जा चुके हैं। कोर्ट में पेश करने के लिए चालान तैयार हो चुका था। पिछले सप्ताह ही डी.एन.ए. रिपोर्ट भी आ चुकी थी। ऐसे में शुक्रवार को 400 पेज का चालान पेश कर दिया है। उम्मीद है कि मामले की सुनवाई अब तेजी से होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static