रेयान स्कूल को लेकर खट्टर सरकार का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (अविनाश पांडेय):गुरुग्राम के रेयान इंटरनैशनल स्कूल में मासूम की हत्या के विवाद के बीच अब खट्टर सरकार ने स्कूल में प्रशासक की तैनाती का फैसला लिया है। बताया गया कि अगले 2 दिनों में स्कूल में एच.सी.एस. स्तर के अफसर को बतौर प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से इस आशय की स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं मासूम की हत्या मामले में स्कूल की खामियों पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने भी हरियाणा शिक्षा विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से इस आशय की रिपोर्ट मानव संसाधन मंत्रालय को दी जाएगी। प्रद्युमन की हत्या का मामला सरकार के गले की फांस बन गया है। हालांकि कार्रवाई के नाम पर पुलिस की ओर से मैनेजमैंट के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन स्कूल की खामियों को लेकर अब शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। 

शिक्षा विभाग आज जारी करेगा नई गाइडलाइन
रेयान इंटरनैशनल स्कूल में मासूम की हत्या से सबक लेते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही नई गाइड लाइन जारी की जाएगी। जिसमें सभी स्कूलों को मापदंड पूरे करने के सख्त आदेश दिए जाएंगे। बताया गया कि इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक कमेटी भी गठित की जाएगी जो सभी स्कूलों की जांच करेगी। सी.बी.एस.ई. और हरियाणा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में सुरक्षा के क्या मापदंड होंगे? यह सब कुछ नई गाइड लाइन में दर्ज किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static