साध्वी यौन शोषण मामला:पूर्व आंदोलनों के बाद एहतियात बरत रही प्रदेश सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के मामले में आगामी 25 अगस्त को आने वाले निर्णय के संबंध में प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं। किसी भी प्रकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति या शरारती तत्व प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास ने पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू के साथ संयुक्त रूप से प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग करने के बाद कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई व विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि डेरा प्रेमियों को न्यायपालिका के आदेशों का सम्मान करना चाहिए। डेरा प्रेमी जिनके नाम में ही प्रेमी शब्द हैं, वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति भंग हो। उन्होंने कहा कि डेरे के साथ सामंजस्य व तालमेल की बात जारी हैं और शांति का माहौल राज्य सरकार बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।

डी.जी.पी. ने 9 संवेदनशील जिलों का किया दौरा 
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश के 9 संवेदनशील जिलों में उन्होंने स्वयं दौरा किया है और पुलिस अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 35 पैरामिलिट्री की कंपनियों मुहैया करवाई गई हैं और यदि आवश्यकता हुई तो केंद्र प्रदेश को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और पुलिस द्वारा मॉकड्रिल भी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static